कार सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं या नई इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
वर्तमान में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों में आज हम बात कर रहे हैं टाटा टिगोर ईवी के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
टाटा ईवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 12,51,549 रुपये हो जाती है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसे बहुत आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने का पूरा प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक इस कार के लिए आपको 11,26,549 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 1,25,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसके बाद आपको 23,825 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टाटा टिगोर ईवी पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की है जिसके साथ बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Tata Tigor EV Battery and Charging: इस कार में 26 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ दी गई मोटर 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 0 से 80 प्रतिशत 8.5 घंटे में चार्ज हो जाती है जबकि फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी मात्र 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
Tata Tigor EV Range: ड्राइविंग रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 306 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Tata Tigor EV Features: टाटा टिगोर ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, जैसे फीचर्स को दिया है।