Tata Motors BS6 Cars: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने घोषणा की है कि वो अपनी तीन नई कारों Tiago, Tigor और Nexon की बुकिंग शुरु कर चुकी है। इन तीनों कारों को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया जाएगा। नए इंजन अपडेट के साथ ही इन गाड़ियों की कीमत में भी इजाफा होगा। इस तीनों गाड़ियों को आप महज 11,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा कर के बुक कर सकते हैं।
नई Tiago, Tigor और Nexon में कंपनी न केवल अपडेटेड इंजन का प्रयोग करेगी, बल्कि इनके डिजाइन और फीचर्स में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। खबर है कि कंपनी इसमें प्रीमियम फीचर्स को शामिल करेगी, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाएंगे।
आप इन कारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिलरशिप के माध्मय से भी बुक कर सकते हैं। खबर है कि, कंपनी इन गाड़ियों को अगामी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। तो आइये जानते हैं इन कारों में क्या बदलाव हो सकते हैं।
Tata Tiago: ये कंपनी की मशहूर हैचबैक कार है, इसमें कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और नए इंटीरियर का प्रयोग करेगी। हालांकि इस कार के बारे में कम जानकारी ही हाथ लग सकी है। इस कार में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त Revotron पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Tigor: इस कार में कंपनी नए डिजाइन का शॉर्क लुक का हेडलैंप प्रयोग करेगी। इसक अलावा इसमें LED, डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया जाएगा। इसमें नए बंपर और फॉग लैंप को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नए इंटीरियर और 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। इस कार में भी कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त Revotron पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
Tata Nexon: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में Nexon शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी इसे भी नए इंजन अपडेट के साथ बाजार में पेश करने जा रही है। इसमें नए डिजाइन का बंपर, हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ फॉग लैंप का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि इसके इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें भी नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसे कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर और डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जाएगा।

