अगर 5 लाख रुपये की रेंज में मिनी कार की तलाश कर रहे हैं तो Tata Tiago आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कार को आप 4 हजार रुपये से भी कम ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं।

कितनी है कीमत: टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4 लाख 70 हजार रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 4 स्टार मिले हैं। वहीं, प्रति माह 3,555 रुपये की ईएमआई पर भी कार को घर ले जा सकते हैं। टाटा की यह 5-सीटर कार आठ वेरिएंट में उपलब्ध है।

कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बता दें कि टाटा टियागो सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

अल्ट्रोज का नया पेट्रोल संस्करण पेश: इस बीच, टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का नया पेट्रोल संस्करण पेश किया। इसकी बिक्री देश भर में अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। यह नया संस्करण 1.2 लीटर बाइ-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है जो पहले से मौजूद पेट्रोल संस्करण से अधिक शक्तिशाली है।

कंपनी ने कहा कि यह नया 1.2 लीटर पेट्रेाल इंजन पहले से मौजूद 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा दमदार है। कंपनी के अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष में 45 हजार इकाइयों की बिक्री की है और मांग अब भी मजबूत बनी हुई है। हमें उम्मीद है कि नये संस्करण से मांग में और तेजी आयेगी।’’

उन्होंने कहा कि नया संस्करण कंपनी की कुल बिक्री में 10 प्रतिशत तक का योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस नये संस्करण के कीमत की घोषणा 22 जनवरी को की जायेगी और उसी दिन से इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी।