Tata Cars Discount: देश में लॉकडाउन के बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपनी ब्रिकी में इजाफा करने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने व्हीकल लाइनअप पर मिलने वाले डिस्काउंट की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस डिस्काउंट सूची में कंपनी की प्रीमियम SUV Harrier से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon भी शामिल है। आइए विस्तार से बताते हैं, कि टाटा की कौन-सी कार खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आज कंपनी द्वारा पेश किए जानें वाले डिस्काउंट का अंतिम दिन है, उम्मीद है कंपनी इसे जुलाई में भी जारी रखेगी।
Tata Tiago :टाटा टियागो कंपनी के पोर्टफोलियो की एक एंट्री-लेवल कार है। इस कार को खरीदने पर आप एकमुश्त 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा यदि यदि आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं, तो 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी इस पर लागू हेाती है। यदि आप एक टाटा समूह के कर्मचारी या विक्रेता हैं, तो 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी इस कार पर दी जा रही है। वहीं कोविड -19 वर्कस के लिए इस पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
Tata Harrier & Tata Tigor: टाटा हैरियर कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स XMA, XZA और XZA (DT) पर 30,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 30,000 रुपये की एक्सचेंज स्कीम और टाटा समूह के कर्मचारी या विक्रेता के लिए 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी इस कार पर उपलब्ध है। वहीं कंपनी अपनी सेडान टाटा टिगोर पर 20,000 रुपये की उपभोक्ता स्कीम और एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रही है। इस कार पर भी टाटा समूह के कर्मचारी के लिए 10,000 रुपये की छूट उपलब्ध है।
Tata Nexon: देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन सिर्फ कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, हालांकि कंपनी का कहना है कि कॉरपोरेट ऑफ़र को क्लब नहीं किया जा सकता है, तो इसका मतलब है कि कर्मचारीयों को मिलने वाली छूट और COVID-19 वर्कस के लिए उपलब्ध डिस्काउंट इस पर लागू नहीं होते हैं।
नोट : यहां डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है, वह जगह और शहर के हिसाब से अलग हो सकती ळै, इसकी पूरी जानकारी के लिए अपनी नजदीक डीलरशिप से संपर्क करें या टाटा की अधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें।