CNG Cars बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी हैचबैक से लेकर एसयूवी तक सीएनजी किट वाले वेरिएंट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। मार्केट में मौजूद सीएनजी कारों में से एक है Tata Tiago CNG जो कम कीमत में बढ़िया डिजाइन के अलावा माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के लिए भी पसंद की जा रही है।

यहां हम टाटा टियागो सीएनजी की कंप्लीट डिटेल के साथ इसपर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल आपको बता रहे हैं।

Tata Tiago CNG Base Model Price

टाटा टियागो सीएनजी किट वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,29,899 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,18,012 रुपये हो जाती है।

Tata Tiago CNG Discount Offer

टाटा टियागो सीएनजी को अगर आप खरीदते हैं तो कंपनी इस कार को खरीदने पर 23 हजार रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Tata Tiago CNG Finance Plan

अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए बैंक 6,38,012 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 80,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि तक हर महीने 13,493 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

टाटा टियागो सीएनजी की कीमत, डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Tata Tiago XE CNG Engine and Transmission

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Tata Tiago XE CNG mileage

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टाटा टियागो सीएनजी किट पर 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Tata Tiago XE CNG Features

टाटा टियागो सीएनजी में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।