हैचबैक कारों में बेहद लोकप्रिय टाटा की Tiago कार आप सिर्फ 3,555 रुपये में घर ला सकते हैं। सेफ्टी से लेकर फीचर्स और पावर तक में यह कार शानदार है और रेट के मामले में भी यह बजट से बाहर नहीं है। यदि आप Tata Tiago की मैन्युअल कार का बेस मॉडल लेते हैं तो यह आपको 4,70,000 रुपये में मिल सकती है।
टाटा टियागो की टॉप मॉडल मैन्युअल कार 6,24,000 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा ऑटोमेटिक कार की बात करें तो 6,34,000 रुपये से लेकर 6,74,000 रुपये तक में आप इसे घर ला सकते हैं। टियागो का 4,70,000 रुपये का बेस मॉडल आप 3,555 रुपये मासिक की ईएमआई पर घर ला सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रैंकिंग हासिल करने वाली इस गाड़ी में दो एयरबैग्स हैं। पहला ड्राइवर के लिए और दूसरा ड्राइवर के बगल वाली सीट के लिए। इस बजट की अन्य कारों पर आमतौर पर एक ही एयरबैग मिलता है।
यदि आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो इसमें आप 8 स्पीकर का साउंड सिस्टम भी मिलेगा। पावर इंजन की बात करें तो अपने सेगमेंट की कारों में यह शानदार है। यही नहीं पार्किंग के लिहाज से भी यह गाड़ी अच्छी है। रियर पार्किंग कैमरा से लैस यह गाड़ी आपको ड्राइविंग का शानदार अनुभव देगी। 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध यह कार लॉन्ग ड्राइव का भी शानदार अनुभव देती है।
इस कार का एक्सटीरियर डिजाइन भी शानदार है। हुड की डिजाइनिंग से लेकर बंपर तक की डिजाइन के मामले में यह कार एक शानदार लुक देती है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी इस कार का काफी एडवांस है और आप इसे एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं।
यदि आपका बजट ऑल्टो या फिर वैगनआर कार का है और आप उसकी बजाय कोई और गाड़ी लेना चाहते हैं तो फिर टियागो कार पर दांव लगा सकते हैं। Tata ने Tiago के अलावा भी नेक्सॉन, ऑल्ट्रोज जैसी कई शानदार कारें लॉन्च की हैं, जो लुक से लेकर इंटीरियर डिजाइन तक के मामले में शानदार है।