Tata Sierra Complete History: एशिया के सबसे बड़ मोटर शो में दुनिया भर के वाहन निर्माताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने इस मोटर शो में अपने एक पुराने लेजेंड को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है। नब्बे के दशक में भारतीय सड़क पर SUV की नई परिभाषा लिखने वाली Tata Sierra को पहली बार इलेकट्रिक अवतार में पेश किया गया है।
जब इस SUV से पर्दा उठाया गया तो इसका शानदार लुक और डिजाइन देख कर लोग दंग रह गएं। जहां एक तरफ नए डिजाइन का एलॉय व्हील, बॉडी पर कैरेक्टर लाइन और स्लाइडिंग डोर्स इसके आधुनिक बनने की कहानी बयां कर रहे थें वहीं खास पारंपरिक कर्वी विंडो इसके पुराने अंदाज की भी याद दिला रहा था। कंपनी ने हाल ही में इसका पहला टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इस एसयूवी के इंटीरियर की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, और इस वीडियो से ये भी साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही इस SUV को लांच करेगी।
अतीत के आइनो में SUV: बहरहाल, नई Tata Sierra के भविष्य की बात करने से पहले एक बार इसके शानदार अतीत पर भी गौर करते हैं। बात नब्बे के दशक के शुरूआती दौर की है, एक तरफ कैलेंडर में तरीखें बदल रही थीं तो दूसरी ओर देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नए दिग्गज का जन्म हो रहा था। Tata Motors ने पहली बार साल 1991 में अपनी नई Sierra को दुनिया के सामने पेश किया था। ये देश की पहली तीन दरवाजों वाली ऑफ रोड स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) थी। जो कि 1988 में पेश की गई Tata Telcoline पिक-अप का ही नया रूप थी।
Tata Sierra उस वक्त की पहली गाड़ी थी जिसे टाटा मोटर्स के X2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था। इस नए एसयूवी में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया था। जो कि 63HP की पॉवर जेनरेट करता था, बाद में कंपनी ने 1998 में इसके इंजन को नए यूरो2 मानकों के अनुसार अपडेट किया जिसके बाद इसकी पॉवर और भी बढ़ गई और ये इंजन 87HP की पावर जेनरेट करने लगा।
सेग्मेंट के दमदार फीचर्स: ये कहना गलत नहीं होगा कि, Tata Sierra ने अपने दौर में एक रियल एसयूवी का फील भारतीय ग्राहकों को दिया था। उस समय ये देश की पहली गाड़ी थी जिसमें इलेक्ट्रिक विंडो, ऑटो AC, एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए थें। इसके दमदार फीचर्स इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण थें।
इसमें फोर व्हील ड्राइव फुल टाइम और पार्ट टाइम गियर शिफ्टिंग सिस्टम भी दिया गया था। कंपनी ने 1994 में इस एसयूवी का निर्यात यूरोपिय बाजार में भी खूब किया, जिसमें स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली प्रमुख हैं। बाद में कंपनी ने साल 2000 में इस एसयूवी की डिस्कंटीन्यू कर दिया था।
नई Tata Sierra कॉन्सेप्ट: अब कंपनी ने तकरीबन दो दशकों के बाद एक बार फिर से ये एसयूवी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश की गई है। इस नई एसयूवी को कंपनी ने जगुआर लैंडरोवर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके एक्सटीरियर को दमदार लुक देने के साथ ही कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी बेहतर बनाया है। इसमें कंपनी ने रिवॉल्विंग पैसेंजर सीट दिया है जो कि चारो तरफ घूम सकता है।
इसके अलावा पिछले हिस्से में दिया गया वूड वर्क भी काफी शानदार है। इसके रूफ को क्पलीट ग्लॉस से सजाया गया है जो कि साइड में विंडो तक को कवर करते हैं। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट और टेल लाइट का प्रयोग किया गया है। इसके भीतर फ्लोर पर भी लकड़ियों का प्रयोग किया गया है, जो कि इसे लग्जरी फील देता है। इसके नए वीडियो में जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें इंटीरियर में किसी तरह के बटन को नहीं दिखाया गया है।
ऐसी उम्मीद है कि इसके फीचर्स को ट्च और सेंसर को ऑपरेट किया जा सकेगा। इसके पिछली पंक्ति में कंपनी ने बेंच और ज्यादा से ज्यादा लेगरूम दिया है। फिलहाल कंपनी ने Tata Sierra EV के इस कॉन्सेप्ट को पेश करते वक्त अभी कंपनी इसके ड्राइविंग रेंज या अन्य तकनीकी जानकारियों को साझा नहीं किया है। ऐसी खबर है कि कंपनी जल्द ही इसके प्रोडक्शन वर्जन को भी पेश करेगी। आपको बता दें कि, Sierra का अर्थ होता है पर्वत-श्रेणी, और ये नाम इस ऑफ रोडिंग एसयूवी के लिए काफी हद तक उपयुक्त है।