टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसे टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक (Tata Sierra Electric) नाम दिया गया है। कंपनी इस नेक्स्ट जनरेशन कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले कर चुकी है।
ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले करने के बाद कंपनी ने इस टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है जिसके बाद इस कार जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आ गई है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च से पहले कंपनी ने इस टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार का एक वीडियो जारी किया है जिसमें कंपनी ने इसकी झलक अपने ग्राहकों तक पहुंचाई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को एक प्रीमियम एसयूवी बनाया है जो अपने डिजाइन और फीचर्स के दम पर इस सेगमेंट में कड़ा मुकाबला पेश करने वाली है।
Tata Sierra EV Battery And Power: टाटा सिएरा की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी इसमें 69 Kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक देने वाली है जिसे कंपनी ने दो वर्गों में विभाजित किया है। पहले वर्ग में कंपनी ने इस बैटरी को कार फ्लोर पर लगाया है और दूसरे वर्ग में इसे बोट फ्लोर में लगाया गया है।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वर्जन में लॉन्च करने वाली है जिसमें पहला वर्जन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और दूसरा वर्जन डबल इलेक्ट्रिक मोटर वाला है। हालांकि कंपनी की तरफ से इन दोनों वर्जन के पावर आउटपुट की जानकारी इस एसयूवी के लॉन्च होने पर ही मिलेगी।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Tata Sierra EV Features: फीचर्स की बात करें को कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को एक प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी बनाया है जिसमें इसे सिग्मा प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। कार के फीचर्स में 12.12 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के अलावा दूसरे कई कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ कनेक्ट होगा।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दे रही है जो इस एसयूवी में एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन सकता है। साथ ही कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा, 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन, हाई स्पीड वॉर्निंग, डोर ओपनिंग वॉर्निंग साउंड जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
Tata Sierra EV Price: टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 15 से 16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।