देश के ऑटो सेक्टर में एसयूवी के बाद माइक्रो एसयूवी की डिमांड सबसे ज्यादा हो चुकी है जिसको देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इन एसयूवी की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक माइक्रो एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यहां जान सकते हैं देश की सबसे सस्ती दो माइक्रो एसयूवी की पूरी डिटेल।

जिसमें आज तुलना के लिए हमारे पास है टाटा पंच और महिंद्रा केयूवी 100 एसयूवी, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Tata Punch: टाटा पंच अपनी कंपनी की के साथ साथ इस देश की सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित माइक्रो एसयूवी है जिसे ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। टाटा पंच में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है।

यह 1.2 लीटर का इंजन 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

टाटा पंच में कंपनी ने 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक हेडलाइट, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और वाइपर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा पंच की माइलेज को लेकर दावा है कि ये एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.09 लाख रुपये हो जाती है।

Mahindra KUV100 NXT: महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी अपनी कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी है जिसे चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस केयूवी में कंपनी ने 1198 सीसी का इंजन दिया है जो कि एक 1.2 लीटर क्षमता वाला एम फाल्कन पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

केयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।

इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटोमेटिक डोर लॉक के अलावा एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

केयूवी 100 की माइलेज को लेकर महिंद्रा का दावा है कि ये कार 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.08 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.74 लाख रुपये हो जाती है।