कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली माइक्रो एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में कम कीमत वाली एसयूवी को उतार दिया है।
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मौजूद एसयूवी में हम बात कर रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी पॉपुलर कार है और इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है।
टाटा पंच के प्योर रिदम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,14,900 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,98,611 रुपये हो जाती है। अगर आप इस टाटा पंच को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इसे खरीदने का आसान प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टाटा पंच प्योर रिदम वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 6,28,611 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 70,000 रुपये खर्च करने होंगे और फिर हर महीने 13,294 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टाटा पंच प्योर रिदम वेरिएंट पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस अवधि के दौरान बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
टाटा पर पर फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।
टाटा पंच में 1199 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 84.48 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।