कार खरीदते वक्त ज्यादातर लोग कार की कीमत और उसकी माइलेज को ध्यान में रखते हैं मगर अब लोग कार के सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखते हुए कार खरीदने लगे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने नई कारों में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स को देना शुरू कर दिया है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के बारे में जो एसयूवी सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी सबसे सस्ती एसयूवी है। इस टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है जिसके बाद ये भारत की सबसे सुरक्षित और सस्ती एसयूवी बन गई है।
अगर आप भी सबसे सुरक्षित और सस्ती टाटा पंच को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस एसूयवी की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Tata Punch Variants: टाटा मोटर्स ने इस 5 सीटर एसयूवी टाटा पंच को पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला प्योर, दूसरा एडवेंचर, तीसरा अककॉम्पलिश एंड चौथा क्रियेटिव वेरिएंट है। इसके अलावा कंपनी ने इसे काजीरंगा एडिशन में भी लॉन्च किया है।
Tata Punch Engine and Transmission: टाटा पंच के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Tata Punch Features: फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Tata Punch Safety: टाट पंच के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Tata Punch Price: टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।