कार सेक्टर में कॉम्पैक्ट एसयूवी की रेंज हाल के वर्षों में काफी तेजी से बड़ी हुई है जिसमें टाटा, मारुति, महिंद्रा, किया, हुंडई निसान और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों की एसयूवी सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टाटा पंच के एडवेंचर वेरिएंट के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
टाटा पंच एडवेंचर की शुरुआती कीमत 6,69,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,54,194 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को को खरीदना चाहते हैं मगर 7 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 6,79,194 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 75,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 14,364 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टाटा पंच एडवेंचर पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस अवधि के दौरान बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले, लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए टाटा पंच एडवेंचर के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।
Tata Punch Adventure Engine and Transmission
टाटा पंच एडवेंचर में 1199 सीसी का इंजन 84.48 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Tata Punch Adventure mileage
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
Punch Adventure Features
इस एसयूवी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।