Tata Nexon vs Maruti Vitara Brezza Comparison: कार बनाने वाली कंपनियों में मारुति के अलावा टाटा की भी कई ऐसी एसयूवी हैं जो कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई हैं।

हाल के साल में Maruti की Brezza और Tata की Nexon ने काफी लोकप्रियता बटोरी है। ये दोनों कार 8 लाख रुपये से कम बजट की है। Maruti Brezza के बेस वेरिएंट LXI (पेट्रोल) के लिए 7.39 लाख एक्स शोरूम कीमत है। वहीं, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये तक पहुंच गई है। Tata Nexon की बात करें तो कीमत 7.09 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, Tata Nexon के टॉप मॉडल की प्राइस 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

देश की राजधानी दिल्ली में Maruti Brezza के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये के करीब पड़ जाएगी। इसमें 53 हजार रुपये के करीब इंश्योरेंस, 33 हजार रुपये एमसीडी और अन्य चार्जेज शामिल हैं। इसी तरह, टाटा के बेस वेरिएंट XE(Petrol) की ऑन रोड कीमत 8 लाख रुपये तक पड़ जाएगी।

Nexon की सेफ्टी रेटिंग भी बढ़िया है। रेटिंग देने वाली संस्था Global NCAP ने सेफ्टी में कार को 5 स्टार दिए हैं। Tata Nexon के वेरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां मिलेगी। Brezza के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS With EBD, ड्यूल एयरबैग हैं। सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप और बजर के अलावा ड्यूल हॉर्न, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Brezza की शुरुआती माइलेज 17.03 किमी/लीटर है। हालांकि, वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Brezza के माइलेज में बदलाव भी होगा। इस 5 सीटर एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 48 लीटर की है। Brezza की डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2500mm है। वहीं, Tata Nexon कार में 1199 सीसी का इंजन मिलेगा। Tata Nexon के डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 3993 एमएम, चौड़ाई 1811 एमएम, हाइट 1606 एमएम और व्हील बेस 2498 एमएम है।

इस मामले में निराशा: हालांकि, Maruti Vitara Brezza के ग्राहकों के लिए बुरी खबर ये है कि उन्हें सनरूफ की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, Tata Nexon खरीदने वाले ग्राहकों को सनरूफ मिलती है।