देश के कार सेक्टर में अब सनरूफ कारों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। लेकिन इन कारों की कीमत काफी ज्यादा होने के चलते मध्य़वर्ग का व्यक्ति इनको खरीदने का विचार नहीं कर पाता।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको यहां बताने जा रहे उन दो कारों के बारे में जो 10 लाख रुपये के बजट में सनरूफ के प्रीमियम फीचर के साथ आती हैं। आप कम कीमत में बेहतर विकल्प चुन सकें इसके लिए हमने चुना है टाटा मोटर्स की नेक्सन और होंडा की डब्लूआर वी कार।

जिसमें हम बताने जा रहे हैं इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि आपको इनकी जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसको टाटा ने 18 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 1199 सीसी का है। यह 3 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो 1499 सीसी का है। यह 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप और 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में पहुंचने पर 13.23 लाख रुपये हो जाती है।

Honda WR-V: होंडा की ये कार कंपनी की एक प्रीमियम कार है जिसको कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार के साथ कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए हैं।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

इसका पहला इंजन 1.2 लीटर का आईवीटेक पेट्रोल इंजन है जो 1199 सीसी का है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 1498 सीसी का है।

यह इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। होंडा ने पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सनरूफ के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी एलिमेंट वाले टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस कार की शुरुआत कीमत 8.62 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में पहुंचने पर 11.05 लाख रुपये हो जाती है।