Tata Nexon Electric Suv: भारत अन्य देशो की तरह ही लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहा है, कई कार निर्माता कंपनियां इसी क्रम में अपने वाहनों को लॉन्च भी कर चुकी हैं। वर्तमान में भारत में Tata Nexon , Hyundai Kona और MG ZS EV इलेक्ट्रिक वाहन ब्रिकी के लिए मौजूद हैं। जिनमें लोगों ने सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को खरीदा है। Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत महज 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

बता दें कि Tata Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। बीते जनवरी में MG Motors ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZs को लांच किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये तय की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा की इस कार की मार्च के महीने में 198 यूनिट सेल की गई हैं। जिसमें MG ZS EV को 116 ग्राहक मिले तो वही Hyundai Kona इलेक्ट्रिक को सिर्फ 14 लोगों ने खरीदा।

Tata Nexon EV को Ziptron तकनीक पर तैयार किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग किया है। ये महज 4.6 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा 9.9 सेकेंड में ये एसयूवी 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। कंपनी का दावा है कि Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इसमें कंपनी ने CCS2 चार्जिंग सिस्टम का भी शामिल किया है। AC चार्जर से एसयूवी 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज होती है। वहीं DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम से ये एसयूवी महज 60 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

कंपनी ने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल 3 वैरिएंट में पेश किया है। इसके बेस Nexon EV XM वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, XZ+ वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये और टॉप XZ+ Lux वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, कंपनी इस एसयूवी के साथ 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है।