Tata Nexon EV: Tata Motors ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को पेश किया है, जिसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है। Nexon EV भारतीय बाजार में टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो मौजूदा Nexon से डिजाइन में बिल्कुल अलग है। इस कार को 3 वेरिएंट XM, XZ+,XZ+Lux में पेश किया गया है। जिसे अधिकारीक तौर पर जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार में दिए जाने वाले सभी ट्रिम की पूरी डीटेल:

नेक्सॉन ईवी टाटा की नई जिपट्रॉन ईवी तकनीक द्वारा तैयार की जाएगी। जिसमें 30.2 kwh की लिथियम बैटरी दी जाएगी। जो 129hp की पावर और 245nm का टार्क जनरेट करेगी। नेक्सॉन ईवी सिंगल चार्ज में 300 km से ज्यादा की रेंज देगी। वहीं फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में इसे चार्ज किया जा सकेगा। नेक्सॉन की बैटरी को 15 AMP प्लग के इस्तेमाल से घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा।

वैरिएंट डीटेल – 

XM:  इस कार के बेस वैरिएंट यानी XM में ड्यूल एयरबैग,EBD के साथ ABS,कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल,16 इंच के स्टील व्हील,एलईडी डीआरएल, कीलेस एंट्री,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पावर विंडो, टाटा कनेक्टेड-कार एप्लीकेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

XZ + : इसमें रियर पार्किंग कैमरा, ड्यूल टोन रुफ, 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, फॉग-लैंप, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs, लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील, 7.0 इंच का एमआईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, इसके अलावा 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

XZ+ LUX : इसमें ऑटोमैटिक सनरूफ,ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, मल्टी-ड्राइव मोड जिसमें ड्राइव और स्पोर्ट शामिल होगा। इसके अलावा लैदर सीट्स, 6 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Nexon EV को तीन कलर ऑप्शन- सिग्नेचर टील ब्लू, मूनलाइट सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस कार से पर्दा उठाया गया है, हालांकि इसे अगले साल के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।