Tata Nexon Electric: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी सबसे मजबूत कार Tata Nexon के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को अगले साल जनवरी से लेकर मार्च के बीच लांच कर सकती है। इस कार को कंपनी के Ziptron तकनीक पर तैयार किया जाएगा।

हालांकि कंपनी ने अभी Nexon इलेक्ट्रिक के बारे में ज्यादा तकनीकी जा​नकारियां साझा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी। ये कंपनी की तरफ से पहली ऐसी कार होगी जिसे Ziptron प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार की कीमत तकरीबन 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

बता दें कि, Ziptron तकनीक में कंपनी भारतीय परिवेश और दशाओं के अनुसार कार को तैयार कर रही है। इस कार में lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया जाएगा। ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस कार के बैटरी पैक और मोटर पर 8 साल की वारंटी दे सकती है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

Tata Motors ने हाल ही में अपने एक कैंपेन के दौरान इलेक्ट्रिक Nexon को मनाली से लेह तक टे​स्ट भी किया था। इस दौरान कार को हर तरह के रोड कंडीशन में चलाया गया। टाटा मोटर्स के अलावा Maruti अपनी हैचबैक कार WagonR और Mahindra अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV300 के नए इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करने की योजना बना रहे हैं। अगला साल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी बेहतर होगा। जानकारी के अनुसार वैगनआर इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 150 से 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।