Tata Nexon Electric Suv’s: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन को लॉन्च किया था। जिसे भारत में कम कीमत और बेहतर ड्राइविंग रेंज के चलते ग्राहक भी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की 65 गाड़ियां आर्डर की हैं, और इसी के साथ केरल इलेक्ट्रिक एसयूवी को मंगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
जहां अभी तक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर विश्वास नहीं हुआ है, वहीं केरल ने इन 65 गाड़ियो को आर्डर कर लोगों को राह दिखाने की कोशिश की है। बता दें, इन गाड़ियों का इस्तेमाल केरल में मोटर वाहनों नियमों को लागू करने और सड़क पर अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सुरक्षित केरल परियोजना के तहत किया जाएगा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इन 65 Tata Nexons को Energy Efficiency Services Ltd. (EESL) से लीज पर लिया जा रहा है। ईईएसएल एक केंद्रीय सरकारी संस्थान है जो बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आता है। नेक्सॉन ईवी को केरल सरकार द्वारा आठ साल के लिए लीज पर लिया जाएगा। जिसमें इन गाड़ियों को इस्तेमाल करने वाले 65 कार्यालयों में ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।
हालांकि सरकार ने पुष्टि नहीं की है कि ये चार्जिंग स्टेशन आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। ऐसी संभावना है कि वे नेक्सॉन ईवी के लिए होमगार्ड को ड्राइवरों के रूप में नियुक्त किया भी किया जा सकता है। वहीं इन सभी 65 नेक्सॉन ईवी का मेंनटेनेंस ईईएसएल द्वारा ही किया जाएगा। केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट द्वारा लिए गए इस फैसले से वाहन का बिना मतलब उपयोग नहीं होगा। वहीं डीजल और पेट्रोल के खर्च पर भी लगाम लगेगा। बता दें, यह फैसला सभी विभागों द्वारा डीजल वाहनों की खरीद के बजाय 1 अप्रैल से ईवी को किराए पर लेने के सरकार के फैसले को देखते किया गया है।
Tata Nexon Electric की बात करें तो इसमें 30.2 Kwh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 129 पीएस और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि Tata Nexon कार एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वही नेक्सॉन ईवी को एक डीसी चार्जर का उपयोग करके 80 प्रतिशत तक महज 60 मिनट में चार्ज किया जा सका है। वहीं एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे लगभग 8 घंटे लगते हैं। Tata Nexon Electric तीन ट्रिम्स XM, XZ + और XZ + लक्स में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये तय की गई है।