Tata Nexon Electric SUV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में बाजार में दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Kona को लांच किया था। अब देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी लोकप्रिय एसयूवी Nexon के इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करने जा रही है।
बता दें कि, इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने अपनी अत्याधुनिक Ziptron तकनीक का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को परफॉर्मेंस और कम्फर्ट का बेहतर कॉम्बीनेशन प्रदान करता है। जानकारी के मुताबिक ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। हाल ही में इस कार को टेस्ट भी किया गया है।
इस एसयूवी की एक और खास बात ये है कि इसमें लिक्वीड कूलिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है। Nexon EV को चार्ज करने के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। बल्कि ये एसयूवी महज 60 मिनट में ही तकरीबन 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इस कार में प्रयोग की जाने वाली बैटरी को 10 लाख किलोमीटर तक टेस्ट किया गया है और इसके लिए कंपनी 8 साल की वारंटी प्रदान करेगी।
इस कार में lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस कार की बैटरी को आप आसानी से घर में प्रयोग होने वाले 15 एम्पीयर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दे रही है। जो कि हाल ही में बाजार में पेश की गई MG Hector और Kia Seltos जैसी एसयूवी में देखने को मिलता है।
हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 15 से 17 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है। इसमें सभी तरफ के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। जैसे कि, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेसर, डुअल एयरबैग इत्यादि।