Tata Nexon Electric SUV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को 28 जनवरी को लांच करने जा रही है। जहां अभी तक इस कार की रेंज को लेकर सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा था। बता दें, ARAI ने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की 312km की रेंज पर मुहर लगा दी है। यानी अब Nexon EV सिंगल चार्ज में कम से कम 312 किमी तक चलेगी।
Nexon में 30.2 kwh की लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 129hp की पावर और 245nm का टार्क जनरेट करेगी। Nexon Ev को फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। इसे आप घर में प्रयोग होने वाले सामान्य सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि ये एसयूवी महज 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं महज 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 4.6 सेकेंड का समय लगेगा।
Nexon EV को कनेक्टेड कार तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमें ZConnect ऐप स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इस ऐप में चार्ज लेवल मॉनिटरिंग, उपलब्ध रेंज और चार्जिंग हिस्ट्री जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा ऐप से ही प्री-कूलिंग, रिमोट लॉक और अनलॉक, लैंप कंट्रोल और हॉर्न एक्टिवेशन जैसे रिमोट कमांड भी दिए जाएंगे। वहीं लोकेशन बेस्ड सर्विस,लाइव लोकेशन,निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लागाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन सभी फीचर्स के अलावा वाहन चोरी होने के मामले में टाटा के कॉल सेंटर के माध्यम से कार का पता लगाना आसान होगा।
Nexon EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ कंपनी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर, (जो पहले आए) की वारंटी दे रही है। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।