Tata Motors ने सेडान सेगमेंट की अपनी पॉपुलर कार टाटा टिगॉर एक्सएम का आईसीएनजी (Tata Tigor XM iCNG) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को 7,39,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
टाटा मोटर्स ने आईसीएनजी रेंज के प्रॉडक्ट्स को इसी साल लॉन्च किया था। टाटा टिगोर जिस आईसीएनजी इनक्रेडिबल, परफॉर्मेंस, आइकोनिक, सुरक्षा, इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
अगर आप भी Tata Tigor XM iCNG वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस सेडान की कीमत के बाद इसके इंजन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर माइलेज तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Tata Tigor XM iCNG Engine and Transmission
टाटा टिगोर में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 PS की पावर और 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
सीएनजी किट पर ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी किट वेरिएंट के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। सीएनजी किट का विकल्प कंपनी ने इसके XZ और XZ+ के अलावा अब XM वेरिएंट में भी दिया है।
Tata Tigor XM iCNG Features
टाटा मोटर्स ने इस कार में ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
इसके अलावा 4 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ हार्मन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
Tata Tigor XM iCNG color option
न्यू टिगॉर एक्सएम आईसीएनजी वेरिएंट को चार आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर ओपल वाइट, दूसरा डेटोना ग्रे, तीसरा एरिजोना ब्लू और चौथा कलर डीप रेड है।
Tata Tigor XM iCNG Rivals
मार्केट में उतरने के बाद इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा जैसी पॉपुलर सेडान कारों के सीएनजी वेरिएंट के साथ होना तय है।