Tata Motors ने अपने टाटा जेट एडिशन के तहत तीन पॉपुलर कारों के स्पेशल जेट एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन तीन कारों में पहली टाटा हैरियर, दूसरी सफारी और तीसरी कार नेक्सॉन है। जेट एडिशन के तहत लॉन्च की गई इन तीनों कारों को अपडेट करते हुए कंपनी ने नए फीचर्स के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा है।

Tata Harrier Jet Edition Price

टाटा मोटर्स ने जेट एडिशन के तहत लॉन्च की गई इन कारों में Tata Nexon Jet Edition Price 12.13 लाख रुपये, Tata Harrier Jet Edition Price 20.90 लाख रुपये और Tata Safari Jet Edition Price 21.35 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

Tata Nexon Jet Edition

टाटा नेक्सन जेट एडिशन इस को कंपनी ने XZ+ पेट्रोल, XZA+ पेट्रोल , XZ+ डीजल और XZA+ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसके इंटीरियर में किए गए बदलावों की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक थीम को केबिन में अप्लाई किया है। जबकि इसके इंजन और ट्रांसमिशन में टाटा मोटर्स ने कोई अपडेट या बदलाव नहीं किया है।

Tata Harrier Jet Edition

टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर के जेट एडिशन को इस एसयूवी के XZ+ और XZA+ वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी में जेट एडिशन के तहत किए गए बदलावों की बात करें तो इसके इंटीरियर में कंपनी ने डुअल टोन वाले आयस्टर व्हाई और ग्रेनाइट ब्लैक के कॉम्बिनेशन वाला केबिन इंटीरियर दिया है। इसके अलावा इस एसयूवी में 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

Tata Safari Jet Edition

टाटा मोटर्स ने जिस तीसरी कार को जेट एडिशन को लॉन्च किया है वो टाटा सफारी है। इस एसयूवी में किए गए बदलावों की बात करें तो इसे प्लैटिनम सिल्वर रूफ के साथ अर्थी ब्रोंज रंग के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के इंजन और ट्रांसमिशन में किसी तरह का अपडेट या बदलाव नहीं किया गया है।

इस सफारी जेट एडिशन में टाटा मोटर्स ने मौजूदा एसयूवी वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 168 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।