टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग और देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन की 3 लाख यूनिट का उत्पादन पूरा होने के मौके पर इस एसयूवी के चार नए वेरिएंट को लॉन्च किया है।

टाटा मोटर्स द्वारा टाटा नेक्सन के इन चार नए वेरिएंट को अपडेट फीचर्स और एकदम नई कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन एसयूवी के जो चार नए वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं उसमें पहला वेरिएंट XZ+(P) दूसरा वेरिएंट, XZA+(P), तीसरा वेरिएंट XZ+(HS) और चौथा वेरिएंट XZA+(HS) है।

कंपनी द्वारा पेश किए गए इन चारों वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ डार्क एडिशन में लॉन्च किया है बल्कि इन्हें नए रॉयल ब्लू कलर में भी उतारा जाएगा।
टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किए गए ये चारों वेरिएंट टॉप एंड वेरिएंट हैं जिनमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है।

इन चारों पेट्रोल इंजन वेरिएंट को कंपनी ने 10.87 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.59 लाख रुपये हो जाती है।

कीमत के अलावा नए अपडेट फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इन चारों में एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग आईआरपीएम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सॉन के पांचो ट्रिम्स के कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

सेफ्टी फीचर्स बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और ईबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल है।

इस सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में अलग अलग बात करें तो टाटा मोटर्स ने जिन चार नए वेरिएंट को लॉन्च किया है उसमें पहले वेरिएंट Nexon XZ+ (P) की शुरुआती कीमत 11,58,900 रुपये (एक्स शोरूम) है।

दूसरे वेरिएंट XZA+ (P) की शुरुआती कीमत 12,23,900 रुपये (एक्स शोरूम) है तो Nexon XZ+ (HS) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10,86,800 रुपये (एक्स शोरूम) है और चौथे वेरिएंट XZA+ (HS) की शुरुआती कीमत 11,51,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।