Tata Motors ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टियागो का नया वेरिएंट Tata Tiago NRG लॉन्च किया था जिसके मिली सफलता के बाद कंपनी टाटा टियागो एनआरजी का सीएनजी वेरिएंट मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है जिसके लिए तैयारी लगभग अपने अंतिम चरण में है।

टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी के लॉन्च को लेकर टाटा मोटर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिसंबर 2022 के अंत में भारत के घरेलू बाजार में पेश करने वाली है।

Tata Tiago NRG CNG का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा यानी कंपनी इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है लेकिन इस कार में सीएनजी किट लगने के बाद इसके बूट स्पेस में कमी जरूर आने वाली है ।

Tata Tiago NRG CNG Variants

टाटा टियागो एनआरजी तीन वेरिएंट के साथ आती है जिसमें से कंपनी इसके दो वेरिएंट XT (Base Model) और XZA AMT (Top Model) के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Tata Tiago NRG CNG Features

टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी में मिलने वाले फीचर्स को लेकर मिली अपडेट के मुताबिक, इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स को ही दिया जाएगा जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 8 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम कॉर्नर स्टेबिलिटी, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

Tata Tiago NRG CNG Engine and Transmission

टाटा एनआरजी के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। टियागो एनआरजी के सीएनजी वेरिएंट में भी इसी इंजन को दिया जाएगा लेकिन सीएनजी किट लगने के बाद इस इंजन की पावर और पीक टॉर्क में कमी देखने को मिलेगी।

Tata Tiago NRG CNG Price

टाटा एनआरजी के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.42 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.38 लाख रुपये हो जाती है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत मौजूदा कीमत से 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

Tata Tiago NRG CNG Rivals

सीएनजी किट के साथ मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला, मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस जैसी पॉपुलर कारों के साथ होना तय है।