अगर आप टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अब इन इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना आपको महंगा पड़ने वाला है क्योंकि टाटा मोटर्स ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की कीमतों में इजाफा किया है, कंपनी इससे पहले अपनी दूसरी पॉपुलर कारों की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर चुकी है जिसमें सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज, पंच और टियागो जैसी कार शामिल हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी (Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अगर आप टाटा नेक्सन ईवी या टिगोर ईवी में से किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इन दोनों कारों की रेंज से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Tata Nexon EV Battery, Electric Motor and Range: टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 30.2kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

टाटा नेक्सन ईवी की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस रेंज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Tata Nexon EV Charging: इस इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग की बात करें तो कंपनी ने इसमें नार्मल चार्जर के अलावा फास्ट डीसी चार्जर का विकल्प भी दिया है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 8 घंटे में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Tata Nexon EV Features: फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट्स, सनरूफ, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑल होल्ड फंक्शन, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Nexon EV Price: टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में 19.24 लाख रुपये हो जाती है।