Tata Motors Global Saels in October: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors द्वारा जारी बिक्री रिपोर्ट में बताया गया कि, अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल वैश्विक बिक्री 19 प्रतिशत गिर गयी। इसमें जगुआर लैंड रोवर की 89,108 इकाइयां भी शामिल हैं। टाटा मोटर्स की पिछले साल अक्टूबर में कुल वैश्विक बिक्री 1,09,597 इकाइयां रही थीं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर महीने के दौरान उसके व्यावसायिक वाहनों तथा टाटा देवू की बिक्री पिछले साल की 44,380 इकाइयों से 36 प्रतिशत गिरकर 28,478 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी के यात्री वाहनों की कुल वैश्विक बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 60,630 इकाइयों पर आ गयी।
Jaguar Land Rover की बिक्री अक्टूबर महीने में 6 प्रतिशत गिरकर 41,866 इकाई रह गई है। टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मीडिया को बताया कि, एक साल पहले के मुकाबले अक्टूबर माह में उसकी कुल बिक्री 5.5 प्रतिशत घटकर 41,866 इकाई रही। कंपनी के जगुआर ब्रांड की बिक्री 22.9 प्रतिशत घटकर 10,606 इकाई रह गई। हालांकि लैंड रोवर की बिक्री इस दौरान 2.4 प्रतिशत बढ़कर 31,260 इकाई रही है।
JLR के प्रमुख वाणिज्य अधिकारी फ्लेक्सि ब्राउटीगाम ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। इस पृष्टभूमि को देखते हुये हमारी चीन बाजार की रणनीति उत्साहपूर्ण रही है। स्थानीय विक्रेताओं के साथ काम करने का सकारात्मक परिणाम रहा है और यही वजह है कि लगातार चौथे महीने चीन में हमारी बिक्री में सुधार आया है।’’
चीन के बाजारों में JLR की बिक्री में 16.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। क्षेत्र में दहाई अंक में वृद्धि का यह लगातार चौथा महीना रहा है। हालांकि, इस दौरान ब्रिटेन की बिक्री में 18.7 प्रतिशत गिरावट रही। उत्तरी अमेरिका में बिक्री यथावत रही जबकि यूरोप में 7.9 प्रतिशत नीचे रही।
इनपुट: भाषा