Tata Motors Sales in August: देश का ऑटोमोबाइल बाजार खासे बुरे दौर से गुजर रहा है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की भी हालत खराब हुई पड़ी है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors को सबसे बड़ा घटका घरेलु बाजार में ही लगा है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते अगस्त महीने में कंपनी की घरेलु बिक्री में पूरे 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गयी। कंपनी ने पिछले 7,316 वाहनों की बिक्री की। टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 17,351 वाहनों की बिक्री की थी।
बिक्री आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं लेकिन कंपनी खुदरा बिक्री को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पारीक ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि वित्त मंत्री द्वारा हाल में घोषित वित्तीय पैकेज से बाजार में नकदी की स्थिति को बेहतर बनाने एवं स्वामित्व लागत में कमी लाने में मदद मिलेगी। इससे उद्योग को निश्चित रूप से उबरने एवं वृद्धि के पथ पर वापस लौटने में मदद मिलेगी।’
टाटा मोटर्स ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,824 इकाइयों पर रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 39,859 वाहनों की बिक्री की थी।
इनपुट: भाषा