Tata Motors car price hike from April, Tiago emi under 4000 rs: देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स अप्रैल में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है। हालांकि, कंपनी की सबसे सस्ती कार आप सिर्फ 3600 रुपये के किस्त में भी घर ले जा सकते हैं।

Tata Tiago: टाटा की कार Tiago की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। Tiago के बेस वेरिएंट XE (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 4 स्टार मिले हैं। वहीं, प्रति माह 3,555 रुपये की ईएमआई पर भी कार को घर ले जा सकते हैं।

आपको बता दें कि ये ऑफर हर ग्राहक को नहीं मिलेगा। ये काफी हद तक सिबिल स्कोर और लोन की अन्य शर्तों पर निर्भर करेगा। आप लोन की रकम के हिसाब से ईएमआई का कैल्कुलेशन देख सकते हैं।

कंपनी क्यों बढ़ा रही कीमत: टाटा मोटर्स ने इस्पात व अन्य कच्ची सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। टाटा मोटर्स पहले ही पिछले साल अक्टूबर ओर इस साल जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी है।

टाटा मोटर्स की ओर से ये भी कहा गया है कि कंपनी को सेमीकंडक्टर की आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में दूर कर लेने की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर की आपूर्ति बाधित होने से कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है।

टाटा मोटर्स के अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सेमीकंडक्टर की कमी का सामना किया। यह ऐसी समस्या है, जिसने कॉमर्शियल वाहनों के मामले में भी हमें प्रभािवत किया है। पहले इसका असर सिर्फ छोटे कॉमर्शियल वाहनों पर ही हो रहा था, लेकिन अब मध्यम व भारी वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस समस्या से पार पाने के लिये कंपनी ने कई कदम उठाये हैं। कंपनी को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इस समस्या को दूर कर लेने की उम्मीद है।