Tata Goshaq Compact Sedan: भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सिडान कारों की डिमांड ज्यादा है। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को खासा पसंद करते हैं। लंबे समय से देश के बाजार में सब 4 मीटर सिडान सेग्मेंट में Maruti Dzire का दबदबा रहा है। अब इस सेग्मेंट में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भी अपनी नई कार लांच करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस आने वाली नई कार का कोडनेम “Goshaq” है।
मीडिया रिपोर्ट्स और टीम-बीएचपी में छपी खबर के अनुसार कंपनी ने अपनी इस नई कार काम करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी की यह नई कार ALFA (एगाइल-लाइट-फ्लेक्सिबल-एडवांस) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके अलावा इस कार का डिजाइन टाटा की आने वाली कॉन्सेप्ट HBX से प्रेरित होगा। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
मौजूदा समय में Tata Motors के व्हीलक पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट सिडान सेग्मेंट में केवल Tigor और Zest ही मौजूद है, और इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि कंपनी की ये आने वाली कार इन्हें रिप्लेस करेगी या नहीं।m ये दोनों ही कारें कंपनी की Indica के X1 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं। जानकारों का मानना है कि Goshaq कंपनी की Tigor को रिप्लेस कर सकती है या फिर कंपनी इसे उसके साथ ही बिक्री के लिए बाजार में उतार सकती है।
Tata ने सबसे पहले अपनी Altroz हैचबैक कार को ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था। अब इसी प्लेफॉर्म का प्रयोग कंपनी अपने आने वाली सिडान कार में भी कर रही है। इस कार में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Revotron पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। यह डायरेक्ट इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में लांच होने के बाद यह कार सीधे Maruti Dzire को टक्कर देगी, इसके अलावा इसकी कीमत भी कम से कम रहने की उम्मीद है।

