Tata HBX Micro SUV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई माइक्रो एसयूवी HBX से पर्दा उठाया था। इस एसयूवी के सामने आते ही ऑटो सेक्टर में इसकी लांचिंग को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थीं। अब खबर आई है कि कंपनी इस एसयूवी को साल के त्योहारी सीजन में लांच कर सकती है।

बाजार में लांच होन के बाद यह माइक्रो एसयूवी सीधे तौर पर Maruti S-Presso को टक्कर देगी। इस कार को कंपनी ने इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 फिलॉस्पी पर तैयार किया गया है। जहां तक आकार की बात है तो नई Tata HBX कह लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1,822mm, वहीं इसका इसमें 2,450mm का व्हीलबेस दिया जाएगा। इसके आकार पर जाएं तो यह माइक्रो एसयूवी लंबाई और व्हीलबेस में मारुति स्विफ्ट के आकार की है।

जैसा कि हमने पूर्व में बताया कि HBX को Tata की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग करके तैयार किया गया है, जिसमें हैरियर SUV के डिजाइन की झलक दिखाई देती है। कंपनी Tata HBX में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है, जो कि 86hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके फ्रंट में बम्पर के नीचे मेन क्लस्टर के साथ एक स्प्लिट-हेडलैंप सेट दिया गया है। वहीं इसमें कंपनी की ह्यूमैनिटी लाइन फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिलती है। HBX के रियर में एक मेन क्रीज मिलती है, जो टेलगेट को अलग अलग हिस्सो में बाटती है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था, बताया जा रहा है कि इस प्रोडक्शन वर्जन तकरीबन 90 प्रतिशत तक वैसा ही है।

फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 5 लाख रुपये से कम कीमत में लांच करने की पूरी कोशिश करेगी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Altroz के बाद टाटा के नए ALFA (एजाइल, लाइट, फ्लेक्सिबल, एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित यह दूसरी कार होगी।