Upcoming Cars Under 6 Lakh: भारतीय कार बाजार में आज SUV गाड़ियों का दबदबा है, लेकिन बावजूद इसके एंट्री लेवल की गाड़ियों की मांग बरकरार है। जिसके पीछे वजह इनकी कम कीमत, और बेहतर माइलेज होता है। वर्तमान में भारतीय वाहन मार्केट में मारुति एस-प्रेसो, रेनो क्विड, टाटा टियागो, नई हुंडई सैंट्रो जैसी गाड़ियां 6 लाख रुपये की कीमत रेंज में मौजूद हैं। हालांकि जो लोग इनसे हटकर कुछ नया तलाश कर रहे हैं उनके लिए बता दें, बाजार में आने वाले कुछ महिनों में नई 5 गाड़ियों की लांचिंग की जाएगी। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये के भीतर रखी जाएगी।
Tata HBX Micro SUV: इन गाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम Tata HBX का है, इस कार को 2020 मोटर शो में पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को 2021 के शुरुआती महीनों में लांच कर सकती है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से कम रखी जाएगी। भारत में लॉन्च होने के बाद यह मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी 100 को टक्कर देगी।
New Maruti Alto: इस सूची की दूसरी कार मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल Alto है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। नई जेनरेशन Alto को कंपनी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। जो भारत में सीधे तौर पर Renault Kwid को टक्कर देगी।
New Maruti Celerio: Alto के अलावा मारुति अपनी एंट्री लेवल की हैचबैक कार Maruti Celerio के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। नई सेलेरियो की कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी। हालांकि वर्तमान में इस कार की कीमत 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.38 लाख रुपये रखी गई है।भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Hyundai Santro और Tata Tiago से होगा।
Hundai Micro Suv AX: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भी नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है। जिसे भारत में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत 6 लाख से कम होगी। बता दें, फिलहाल इस कार के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, इसे अभी AX माइक्रो ही कहा जा रहा है। भारत में यह कार अपकमिंग Tata HBX और Maruti Ignis को टक्कर देगी।
Maruti XL5: इस सूची में अंतिम कार मारुति सुुजकी की नई प्रीमियम हैचबैक XL5 है। मारुति की नई कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल इसके नाम के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसे XL5 कहा जा सकता है।