Tata Harrier Petrol: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी दमदार एसयूवी Tata Harrier को 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है। फिलहाल खबर है कि Harrier को बीएस6 Diesel वर्जन और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ साथ पेट्रोल वर्जन में भी लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में Tata Harrier के पेट्रोल वैरिएंट की कुछ स्पाई तस्वीरें इंटनेट पर वायरल हो रही हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले महीनों में इस क्रॉसओवर का पेट्रोल वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। हैरियर के पेट्रोल वर्जन को त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें टाटा के नए 1.5-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। बता दें, कंपनी इसमें नेक्सॉन में मिलने वाले 1.2 रेवोट्रॉन टर्बो चार-सिलेंडर युक्त इंजन का भी विकल्प दे सकती है। जो 150hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखेगी।

टाटा मोटर्स फिलहाल हैरियर के लिए पेट्रोल इंजन पर काम कर रही है, जिसमें आने वाले वर्षों में हाइब्रिड वर्जन का भी विकल्प मिल सकता है। बता दें, नेक्सॉन यूनिट की तरह ही नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ड्राइव मोड के साथ आएगा। इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ ‘स्पोर्ट’ मोड मिलने की भी संभावना है। टाटा नेक्सॉन की बिक्री का लगभग 70% पेट्रोल वेरिएंट सेल होता है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहक एसयूवी सेगमेंट में भी डीजल वैरिएंट को पसंद नहीं कर रहे हैं।

वर्तमान में हैरियर बाजार में फिलहाल 2.0 लीटर की क्षमता वाले 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। वर्तमान मॉडल में यह इंजन 140BHP की पावर प्रदान करता है। वहीं बीएस6 कंम्प्लाइंट हैरियर में यह इंजन 170ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Tata Motors ने इस साल के शुरुआत में बीएस6 टाटा हैरियर को लॉन्च कर दिया है। 2020 Tata Harrier की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये तय की गई है। जिसे फिलहाल कंपनी ने देशभर के डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।