Tata Harrier Petrol: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दमदार एसयूवी Tata Harrier के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है। हैरियर के पेट्रोल वर्जन को त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें टाटा के नए 1.5-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। बता दें, कंपनी इसमें नेक्सॉन में मिलने वाले 1.2 रेवोट्रॉन टर्बो चार-सिलेंडर युक्त इंजन का भी विकल्प दे सकती है। जो 150hp की पावर प्रदान करने में सक्षम है।
हैरियर के मार्केट में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी (MG Hector) एमजी हेक्टर की पिछले 6 महीने में कुल 19,060 यूनिट सेल हुई हैं, जिसमें 10,448 यूनिट का आंकड़ा पेट्रोल वर्जन का है। वहीं टाटा हैरियर हर महीने करीब 1,226 इकाइयों को ही सेल कर पा रही है। हाालांकि कंपनी द्वारा पेश किया गया नया डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट ब्रिकी में कुछ बढ़त जरूर कर सकता है।
नेक्सॉन यूनिट की तरह ही नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ड्राइव मोड के साथ आएगा। इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ ‘स्पोर्ट’ मोड मिलने की भी संभावना है। बता दें, हैरियर की प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर eep Compass पेट्रोल में 163hp की पावर के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट का विकल्प मिलता है। वहीं महिंद्रा भी अपनी नेक्सट जेनरेशन XUV500 को लॉन्च करने जा रही है, जो पावर के मामले में सेगमेंट लीडर होगा। महिंद्रा एक्सयूवी 500 में 190hp पावर के साथ 2.0 लीटर वाला mStallion फैमिली इंजन दिया जाएगा।
वर्तमान में हैरियर बाजार में फिलहाल 2.0 लीटर की क्षमता वाले 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। वर्तमान मॉडल में यह इंजन 140BHP की पावर प्रदान करता है। वहीं बीएस6 कंम्प्लाइंट हैरियर में यह इंजन 170ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Tata Motors ने इस साल के शुरुआत में बीएस6 टाटा हैरियर को लॉन्च कर दिया है। 2020 Tata Harrier की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये तय की गई है। जिसे फिलहाल कंपनी ने देशभर के डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
