टाटा ने अपनी दमदार और शानदार SUV को भारत में पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था, जिसे भारत में पूरा एक साल हो चुका है, हैरियर को अब तक भारत में 15,000 ग्राहक खरीद चुके हैं। कंपनी ने इसके 4 मॉडल लॉन्च किए थे, और यह SUV टाटा के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाने वाली पहली कार है। आइए आपको बताते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल :
डायमेंशन : यह एसयूवी 4,598mm लंबी, 1,894mm चौड़ी, 1,706mm ऊंची है। और इसका व्हीलबेस 2,741mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm का है। टाटा हैरियर में 425 लीटर का बूट स्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इंटीरियर : इसके कैबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेबीएल साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा फीचर्स में 6एयरबैग, EBD के साथ ABS, एक हिल-होल्ड और डिसेंट फंक्शन, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक रोलओवर मिटिगेशन सिस्टम हैं।
इंजन क्षमता : Tata Harrier में फिएट का 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 140BHP की पावर देता है। इस मोटर के साथ 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है, और यह फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आता है। हालांकि इसमें ऑफ रोड के लिए कई मोड दिए गए हैं।
कीमत : 2019 Tata harrier की कीमत की बात करें तो इसका शुरूआती मॉडल XE है इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट XZ लेने के लिए 16.55 लाख रुपए खर्च करने होंगे।