Tata Motors बहुत जल्द भारतीय कार मार्केट में अपनी नई मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मौजूद स्पेस को भरने के लिए अपनी नई एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird SUV)को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ब्लैकबर्ड एसयूवी 4.3 मीटर लंबाई वाली मिड साइज एसयूवी है जो लॉन्च होने के बाद हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को चुनौती देगी।

Tata Blackbird क्या यही होगा नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस मिड साइज एसयूवी को टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) के नाम से ही मार्केट में उतार सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मिड साइज एसयूवी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।

Tata Blackbird क्या हो सकती है इंजन की क्षमता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) को दो इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला  इंजन 1.5 लीटर  रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।

Tata Blackbird क्या होगा प्लेटफॉर्म

शुरुआती दौर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस ब्लैकबर्ड एसयूवी को इन हाउस प्लेटफॉर्म ओमेगा पर तैयार करना चाहती थी लेकिन दो साल का लंबा वक्त बीत जाने के बाद कंपनी इसे लेटेस्ट अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।

Tata Blackbird क्या हो सकते हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंटरनेट, वाईफाई कनेक्टिविटी, 7 एयरबैग, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, और लेटेस्ट लेवल 2 ADAS सिस्टम को दे सकती है।

Tata Blackbird कीमत कितनी होगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 11 से 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।