देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट भी किया गया है। बताया जा रहा है टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान इस कार को देखा गया है। देखने में ये कार बिलकुल वैसी ही है जैसा कि जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था।

बतौर प्रीमियम हैचबैक ये कार भारतीय बजार में Maruti Baleno और Hyundai Elite i20 को टक्कर देगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है। इस कार को कंपनी इसी साल के फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है।

बता दें कि, Tata Altroz को कंपनी ने अपने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी हालिया लांच हैरियर को भी तैयार किया है। इसके अलावा ये कंपनी की पहली गाड़ी होगी जिसमें ALPHA ऑर्किटेक्चर का प्रयोग किया गया है। इसमें कंपनी प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्च स्क्रिन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डे टाइम रनिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिकली ऑपरेटेड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इस कार की लंबाई 4 मीटर के अंदर है जिससे इसकी कीमत भी कम होगी। इसके अलावा कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि कार को 102 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारि​क जानकारी साझा नहीं की गई है कि इसे डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा या नहीं।

बता दें कि, इस कार के नाम के ​पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। इस कार का नाम दो रोमानियन महिलाओं द्वारा रखा गया है। इन दोनों महिलाओं का नाम ‘Andra Gutui’ और ‘Marcela Sarmasan’ है। ये दोनों महिलाएं ‘Namzya’ नाम की कंपनी की फाउंडर हैं और ये एजेंसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का नाम तय करती है। उन्होनें ने ही इस कार का नाम समुद्री चिड़िया अल्बाट्रॉस के नाम पर ‘Altroz’ रखा है।