Top Safest Car of India: भारत में कार को खरीदने से पहले ग्राहक उसका डिजाइन, परफॉर्मेंस और मेंटिनेंस के बाद फीचर्स को तव्वजो देता है। लेकिन वर्तमान में भारत में कार को खरीदते समय उसके सुरक्षा मानकों को भी ध्यान में रखा जाता है, कि कार कितनी ज्यादा सुरक्षित है। एनकैप क्रैश टेस्ट में इस बात का खुलासा किया जाता है कि सुरक्षा के माध्यम से कौन-सी कार को 4 स्टार दिए जाए और किसे 5 स्टार। आज हम आपको भारत की ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित गाड़ियां हैं। वहीं इनकी कीमत भी 10 लाख के भीतर है।

Tata Nexon: हमारी सूची में पहला नाम Nexon का है। देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Nexon के रूप में भारत को पहली सबसे सुरक्षित कार दी थी। Nexon अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी है। जिसे न सिर्फ देश की पहली सुरक्षित कार बल्कि पहली मेड इन इंडिया कार भी कहा जाता है। भारतीय बाजार में इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.95 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है।

Mahindra Xuv300: महिंद्रा XUV300 को हाल ही में सबसे सुरक्षित कारों की सूची में शामिल किया गया है। इस कार की कीमत वर्तमान में 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। BS6 XUV300 भारत में तीन ट्रिम W4, W6, W8 में उपलब्ध है। जिसमें 1.5 लीटर ऑयल बर्नर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

Tata Altroz: इस सूची की तीसरी कार टाटा की हाल ही में लॉन्च की गई अल्ट्रोज है। यह भारत की इकलौती हैचबैक कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है इस कार को कंपनी ने 5 ट्रिम XE, XM, XT, XZ और XZ(O) में लॉन्च किया है। कंपनी ने अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत महज 5.29 से लेकर 6.99 लाख रुपये तय की है।

Tata Tiago & Tigor: टाटा मोटर्स की टियागो और टिगारे इस सूची में 4 स्टार रेटिंग के साथ अंतिम स्थान पर है। भारत में हाल ही में BS6 कंम्पलाइंट Tiago और Tigor के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। जिसमें 2020 टियागो फेसलिफ्ट की शुरूअती कीमत 4.60 लाख रुपये और टिगोर फेसलिफ्ट की कीमत 5.75 से 7.49 लाख रुपये तय की गई है। 2020 टियागो और टिगोर में बीएस6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 84ps की पावर और 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।