Tata Altroz Price, Features and Specification: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने आखिरकार घरेलु बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है। आइये जानते हैं इस नई कार के बारे में –
इंजन: जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। Tata Altroz के पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि 90 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
इंटीरियर: इसके कैबिन में हरमन ब्रांड का 7 इंच का TFT कलर डिस्प्ले भी दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स से लैस है। इन सब फीचर्स के साथ कार में पावर विंडोज, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, आइडियल स्टार्ट स्टॉप, ऑटो हेडलैंप जैसे खास फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स: नई Tata Altroz में कंपनी ने कमाल के फीचर्स भी दिए हैं। इस कार में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही 16 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
आकार और वैरिएंट: कंपनी ने इस कार को कुल 5 वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें XE, XM, XT, XZ और XZ(O) शामिल है। आकार में भी ये कार काफी बेहतर है, जो कि कार के लुक को स्पोर्टी बनाने के साथ ही केबिन के भीतर पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है। इस कार की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm और उंचाई 1523 mm है। इसमें 2501 mm का व्हीलबेस दिया गया है, और सबसे खास बात ये है कि इस कार में आपको 345 लीटर की धारिता का बूट स्पेस (डिग्गी) मिलता है। जिसमें आप अपने जरूरत के सभी सामाना आसानी से रख सकते हैं।
सबसे सुरक्षित कार: नई Tata Altroz में कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स का प्रयोग किया है। ये देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली है। Tata Nexon के बाद ये कार देश की दूसरी सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
खुद डिजाइन करें कार: Tata Altroz को ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खुद भी डिजाइन कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार के लिए खास कस्टमाइजेशन प्रोग्राम भी शुरु किया है। यानी ग्राहक अपने मर्जी के मुताबिक कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डिजाइन कर सकते हैं और ये कार सीधे फैक्ट्री से ही कस्टमाइज होकर ग्राहकों को सौंपी जाएगी। ये कस्टमाइजेशन प्रोग्राम 4 अलग अलग थीम में उपलब्ध है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डिजाइन कर सकते हैं।
Tata Altroz पहली ऐसी कार है जिसे ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसे आप 21,000 रुपये जमा कर बुक कर सकते हैं। ये कार कुल 5 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल है।