Tata Altroz :देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को आगामी 22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। इस कार की बुकिंग कंपनी ने 4 दिसंबर से शुरू कर दी हैं। Altroz टाटा की पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया जाएगा।
डायमेंशन: Tata Altroz की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm और उंचाई 1523mm होगी। वहीं इस प्रीमियम हैचबैक कार में 2501mm के व्हीलबेस के साथ 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। कर्ब वेट की बात की जाए तो इसयके पेट्रोल वर्जन का वजन 1036kg और डीजल वर्जन का वजन 1150kg रखा गया है। टाटा अल्ट्रोज के टॉप एंड वैरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, LED DRLs, फ्रंट और रियर में फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर के साथ कैबिन में 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 2-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट का विकल्प दिया जाएगा।
फीचर्स :इसके कैबिन में हरमन का 7 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले भी दिया जाएगा जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स से लैस होगा। इन सब फीचर्स के साथ कार में पावर विंडोज, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, आइडियल स्टार्ट स्टॉप, ऑटो हेडलैंप जैसे खास फीचर्स मिलेंगे।
इंजन क्षमता: Tata Altoz के पेट्रोल संस्करण में Revotron का 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर युक्त नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा। जो 6000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा डीजल संस्करण में Revotorq का 1.5-लीटर कॉमन रेल टर्बो इंटकूल्ड 4 सिलेंडर युक्त ऑयल बर्नर इंजन दिया जाएगा। जो 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
कीमत: हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं यह कार लांच होने के बाद Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों को टक्कर देगी।