टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Altroz को भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक हैचबैक पूरी तरह से कवर्ड थी जो सड़कों पर नेक्सॉन के आगे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई।
सामने आई तस्वीरों से यह बात साफ हो गई है कि कंपनी ने अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसका डिजाइन रेग्यूलर Altroz के समान ही रखा जाएगा।
नए ड्राइवट्रन का कंपनी ने हाल ही में किया डेब्यू: टाटा ने हाल ही में अपनी Ziptron electric-drivetrain का डेब्यू किया है, जिसका इस्तेमाल कंपनी पहली बार अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक Nexon में करेगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि Ziptron electric-drivetrain पर आधारित Altroz EV कंपनी की दूसरी कार हो सकती है।
सिंगल चार्ज में देगी 300किमी की रेंज: टाटा मोटर्स की दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 30kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा। वहीं टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर का बैटरी पैक 21.5kWh है। Altroz EV के पॉवर ट्रेन को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इस बात की पुष्टि कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पहले ही कर दी है। बता दें, टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर की रेंज देती है।
इंटीरियर: इंटीरियर की बात करें तो इलेक्ट्रिक Altroz के इंटीरियर में भी मौजूदा कार से कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इसमें प्रीमियम अपहोल्डस्ट्री, स्टैंडर्ड के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलेगी। वहीं कार के केबिन में अलग-अलग तरह ही कलर स्कीम का विकल्प भी मिल सकता है।
Nexon और Tigor के बीच हो सकती है कीमत : Altroz EV भारतीय बाजार मे 2020 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। जिसकी अंदाजन कीमत 15 लाख के अंदर हो सकती है। Altroz EV की कीमत इलेक्ट्रिक टिगोर और इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के बीच रखी जा सकती है। बता दें, इलेक्ट्रिक टिगोर की कीमत 12.59 लाख रुपये एक्स शोरुम और नेक्सॉन की कीमत 15 से 17 लाख के बीच होगी।