Tata Altroz Customization Packages: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने बीते 3 दिसंबर को घरेलु बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को प्रदर्शित किया है। पहली बार इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है। 5 अलग अलग वैरिएंट में आने वाली इस प्रीमियम हैचबैक कार के लिए कंपनी ने खास कस्टमाइजेशन प्रोग्राम भी शुरु किया है। यानी ग्राहक अपने मर्जी के मुताबिक कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डिजाइन कर सकते हैं और ये कार सीधे फैक्ट्री से ही कस्टमाइज होकर ग्राहकों को सौंपी जाएगी।

Tata Altroz पहली ऐसी कार है जिसे ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसे आप 21,000 रुपये जमा कर बुक कर सकते हैं। इस कार को अगले साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। कंपनी ने जो कस्टमाइजेशन प्रोग्राम शुरू किया है उसके अन्तर्गत आप चार अलग पैकेज का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें Rhythm, Style, Luxe और Urban शामिल हैं। तो आइये जानते हैं उन कस्टमाजेशन पैकेज के बारे में —

Rhythm Pack: ये शुरुआती कस्टमाइजेशन पैकेज है इसका प्रयोग Altroz के XE और XM वैरिंएट के लिए किया जा सकता है। इस पैकेज में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जो कि एंट्री लेवल मॉडल को भी बेहतर बना सकते हैं। इसमें आप 3.5 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर डुअल हॉर्न और रिमोट की (चाबी) को बेस XE वैरिएंट में शामिल कर सकते हैं। वहीं XM वैरिएंट में रिदम पैक में 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, डुअल हॉर्न​ रिमोट की और रिवर्स कैमरा डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है।

Style Pack: दूसरे यानी स्टाइल पैक की बात करें जो ये XM ट्रीम के लिए उपलब्ध है। इसमें 16 इंच का व्हील कवर, डुअल टोन ब्लैक रूफ, बॉडी कलर्ड आउट साइ​ड रियर व्यू मिरर, क्रोम एयर वेंट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्रंट फॉग लैंप जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। हालांकि इंटीरियर के लिए इस पैक में कोई फीचर उपलब्ध नहीं है।

Luxe Pack: ये पैक Altroz के XT वैरिएंट पर उपलब्ध होगा। इस पैक में आपको आकर्षक कवर के साथ 16 इंच का स्टील व्हील, ब्लैक आउट रूफ, बॉडी कलर्ड ORVM, डोर हैंडल पर क्रोम का फीनिश और रियर फॉग लैंप मिलेगा। इसके अलावा कार के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए आप लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, 4 वे एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Urban Pack: ये कस्टमाइजेशन प्रोग्राम का सबसे बेहतर पैक है जो कि इस कार के टॉप वैरिएंट XZ के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि इस वैरिएंट में पहले से ही बहुत सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं लेकिन फिर भी यदि आप अपनी कार को थोड़ा अलग लुक देना चाहते हैं तो इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक में ब्लैक रूफ, बॉडी कलर्ड ORVM, सेंटर कंसोल इंसर्ट और AC वेंट्स बेजल शामिल है।

नई Tata Altroz को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। ये दोनों इंजन BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86BHP की पावर और 113NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90BHP की पावर और 200NM का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।