टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क’ एडिशन पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अलट्रॉज के दो वर्ष पूरे होने पर यह एडिशन लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने अल्ट्रोज़ के एक्सटी और एक्सजेड मॉडल (डीजल) में यह डार्क एडिशन शामिल किया है।

टाटा मोटर्स के अनुसार इस विस्तार का उद्देश्य ग्राहक आधार को बढ़ाना और प्रीमियम स्टाइल और लोकप्रिय सुविधाओं को पेश करना है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन विभाग के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, ‘‘देश में 1.2 लाख से अधिक मालिकों के साथ अल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस कार की हैचबैक श्रेणी में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Tata Altroz डार्क एडिशन के फीचर्स – अल्ट्रोज के डार्क एडिशन भी ब्लैक ग्रिल और लोअर बंपर दिया जाएगा। इसमें फ्रंट फेंडर्स पर स्पेशल डार्क बैजिंग देखने को मिलेगी। इसके अलॉय व्हील्स के साइज में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसे ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में लेदर सीट्स, डोर पैड्स और डैशबोर्ड को ब्लैक कलर में रखा जाएगा। कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Tata Altroz डार्क एडिशन के स्पेसिफिकेशन – टाटा अल्ट्रोज को ALFA प्लेटफॉर्म पर डेवल किया गया है। इस हैचबैक कार में पहली बार कंपनी ने Brake Sway Control और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम दिया है। वहीं अल्ट्रोज का पेट्रोल वर्जन 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और डीजल वर्जन 25.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें: मात्र 66 हजार देकर घर ले जा सकते हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Altroz XE, बस इतनी भरनी होगी मंथली EMI

Tata Altroz डार्क एडिशन का इंजन – अल्ट्रोज का डार्क एडिशन पेट्रोल (एनए और आईटर्बो) के टॉप वेरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 86bhp पावर और 113Nm टार्क जेनरेटर करता है, वहीं डीजल इंजन 90bhp पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है।

(इनपुट सहित: भाषा/पीटीआई)