Tata Altroz Variants Detail: Tata Motors ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को बीते कल 3 दिसंबर को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्ष​क लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में बाजार में उतारा है। इसकी बुकिंग को आज से शुरू कर दिया गया है, आप 21,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा कर इस कार को बुक कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं Tata Altroz के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स मिलेंगे।

Altroz XE: ये इस कार का एंट्री लेवल बेस वैरिएंट है इसमें कंपनी ने सभी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें मैनुअल AC कंट्रोल के साथ दो अलग ड्राइविंग मोड्स इको और सिटी दिए गए हैं। इसमें बॉडी कलर्ड बम्पर और डोर हैंडल दिया गया है। पियानो ब्लैक कलर के आउट साइड रियर व्यू मिरर और बूटलिड के साथ स्पॉयलर को भी शामिल किया गया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरु हो सकती है।

Altroz XM: ये इस कार का सेकेंड वैरिएंट है, XE में जो फीचर्स दिए गए हैं उनके अलावा इस कार में कंपनी ने 3.5 इंच का इन्फोटेंमेंट डिस्प्ले, रियर पार्किंग एसिस्ट, एम्बीएंट लाइटिंग और पॉवर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) दिए गए हैं। इसमें 2 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस कार में आपको ​पीछे की तरफ पार्सल ट्रे और रियर पावर विंडो भी मिलेगा। इसकी कीमत 6.25 से 6.50 लाख रुपये तक हो सकती है।

Altroz XT: इस वैरिएंट से प्रीमियम फीचर्स की शुरुआत होगी, पिछले दोनों वैरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा आपको इस वैरिएंट में 7 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार में क्रूज कंट्रोल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और पेरिमैट्रीक अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड मीडिया कंट्रोल, वॉयस कमांड और कीलेस एंट्री जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत 7.25 से 7.50 रुपये तक हो सकती है।

Altroz XZ: इस कार में पिछले XT वैरिएंट से ज्यादा बेहतर फीचर्स शामिल हैं, ये एक तरह से इस कार का टॉप वैरिएंट है। इसमें डुअल टोन 16 इंच का डॉयमंड कट एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी शामिल किया गया है। इस कार में पिछले वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ही 7 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक AC, ​कार की पिछली पंक्ति में भी AC वेंट्स, फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप, एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) पर क्रोम का फीनिश और स्टीयरिंग व्हील पर लैदर का प्रयोग किया गया है। कार के भीतर सन ग्लॉस होल्डर भी दिया गया है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये तक हो सकती है।

Tata Altroz के इंटीरियर में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है।

Altroz XZ(O): ये इस कार का टॉप वैरिएंट है इसमें विकल्प के तौर पर भी अन्य फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इस वैरिएंट में कंपनी ने कार के रूफ को ब्लैक आउट थीम से सजाया है। लेकिन ये केवल तीन रंग की कारों के साथ ही उपल्ब्ध होगा जिसमें गोल्ड, व्हाइट और रेड शामिल हैं। इसके अलावा इस कार में पिछले XZ वैरिएंट के सभी फीचर्स को शामिल किया गया है। इस वैरिएंट की कीमत 8.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

नई Tata Altroz को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। ये दोनों इंजन BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86BHP की पावर और 113NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90BHP की पावर और 200NM का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी Altroz को प्रदर्शित मात्र किया है, इसकी बुकिंग शुरु की जा चुकी हैं। इस कार को बिक्री के लिए फरवरी महीने में लांच किया जा सकता है।