Tata Motors बहुत जल्द अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। वर्तमान में ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और सीएनजी में लॉन्च होने के बाद इसके तीन फ्यूल वेरिएंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

Tata Altroz CNG Variants

टाटा मोटर्स कितने वेरिएंट के साथ इसे लॉन्च करेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सीएनजी वेरिएंट को XE+ और XZ+ के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Tata Altroz CNG Engine and Transmission

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वेरिएंट को कंपनी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसकी पावर और पीक टॉर्क पेट्रोल इंजन से कम रहने वाला है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।

Tata Altroz CNG Mileage

टाटा अल्ट्रोज के मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर है लेकिन सीएनजी किट के साथ आने पर इसकी माइलेज 28 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।

Tata Altroz CNG Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा 7 इंच के बजाय 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

Tata Altroz CNG Price

टाटा मोटर्स ने अभी तक इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट मौजूदा कार से 1 लाख रुपये ज्यादा कीमत के साथ पेश किया जाएगा।

Tata Altroz CNG मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की अपकमिंग सीएनजी कार को अगले 2-3 महीने में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी संभावित कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 80,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

Tata Altroz CNG Launch Date

कीमत की तरह ही कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिसंबर 2022 के लास्ट में पेश करने वाली है और पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी जाएगी और जनवरी 2023 से इसकी डिलिवरी शुरू होने की बात भी सामने आई है।