Tata 45 X: भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार सेग्मेंट में एक नया खिलाड़ी बहुत जल्द ही कदम रखने वाला है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार 45X का एक वीडियो रिलीज किया है। ये इस कार का कोडनेम है, इसका वास्तविक नाम अभी तय नहीं किया गया है। आपको बता दें कि, इस कार को बीते आॅटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया था। उस वक्त इस कार को एक कॉन्सेप्ट के तौर पद दिखाया गया था।

अब कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को आगामी 2019 Geneva Motor Show में प्रदर्शित करेगी। बता दें कि, जेनेवा मोटर शो अगले महीने आयोजित होगा। इस कार को कंपनी ने 2.0 लैंग्वेज डिजाइन के प्लेटफॉर्म ​पर तैयार किया है। इस कार को सड़कों पर टेस्ट भी किया गया है। जिसके बाद इसके डिजाइन का खुलासा हुआ था। इस कार में कंपनी ने टैपरिंग रूफलाइल दिया है जो कि कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

कंपनी ने इस कार में बड़े हेडलाइट, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, स्टायलिश फ्रंट बम्फर, लांग एयरडैम, रैपअराउंड टेल लाइट्स को शामिल किया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने मल्टी-स्पोक डिजाइन वाले एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। जो कि इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाते हैं।टाटा मोटर्स प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में अपनी खास पहचान बनाने के लिए इस कार में उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर रही है।

इतना ही नहीं इस कार को कंपनी दो अलग अलग इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारेगी। एक वैरिएंट मेंं कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी और दूसरे में 1.5-लीटर की क्षमता टर्बो डीजल प्रयोग किया जायेगा। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने नेक्सॉन में भी किया है। प्रीमियम सेग्मेट में होने के बावजूद कंपनी इसके माइलेज को बेहतर रखेगी जिसके लिए कंपनी पेट्रोल वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग कर रही है।