बाइक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड माइलेज वाली बाइकों के बाद सबसे ज्यादा रहती है जिसकी वजह है इन स्पोर्ट्स बाइक की तेज रफ्तार और आकर्षक डिजाइन जिन्हें युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।

अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में बढ़िया इंजन और स्पीड वाली हो तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है सुजुकी जिक्सर और यामाहा एफजेडएस एफआई वी3 बाइक जिसमें हम बता रहे हैं इनकी कीमत से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल ताकि आप अपने लिए बेस्ट ऑप्शन खरीद सकें।

Suzuki Gixxer: सुजुकी जिक्सर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है जिसे स्टाइल और कीमत के चलते पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसका सिर्फ एक वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

(ये भी पढ़ेंBest Selling Electric Two Wheeler March 2022: मार्च में लोगों ने जमकर खरीदने इन टॉप 3 कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, पढ़ें पूरी डिटेल)

माइलेज को लेकर सुजुकी का दावा है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। सुजुकी जिक्सर को कंपनी ने 1.31 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Entry Level Sports Bikes: कम बजट में तेज रफ्तार के साथ जबरदस्त स्टाइल वाली हैं ये टॉप 3 एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक, पढ़ें डिटेल)

Yamaha FZS FI V3: यामाहा एफजेडएस एफआई वी3 बाइक एक एग्रेसिव डिजाइन वाली बाइक है जिसे इसके स्टाइल और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।

बाइक में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 1.20 लाख रुपये हो जाती है।