भारत में सबसे ज्यादा जिन कंपनियों को स्कूटर की बिक्री होती है उसमें होंडा, टीवीएस और हीरो जैसी कंपनियां शामिल हैं। लेकिन इसके साथ ही सुजुकी और यामाहा जैसी प्रमुख कंपनियों के कुछ ऐसे स्कूटर भी हैं जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ दमदार माइलेज भी देते हैं।

अगर आप एक स्टाइलिश स्कूटर लेना चाहते हैं तो माइलेज भी दे तो यहां जान सकते हैं उन दो स्कटूर की पूरी डिटेल जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देते हैं।

इस तुलना में हमने चुना है सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर। यहां आप जानेंगे इन दोनों स्कूटर की कीमत, फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आप अपने लिए सही विकल्प आसानी से चुन सकें।

Suzuki Burgman Street: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट एक स्पोर्टी लुक के साथ आने वाला स्टाइलिश स्कूटर है जो एक दमदार इंजन के साथ माइलेज भी देता है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

बर्गमैन स्ट्रीट में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस स्कूटर की माइलेज को लेकर दावा है कि ये स्कूटर 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 84,300 रुपये है जो टॉप मॉडल में 87,800 रुपये हो जाती है।

Yamaha RayZR 125: यामाहा रे जेडआर 125 अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है। इस स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। (ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

यामाहा रे जेडआर में कंपनी ने 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 9.7 पीएस की पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

रे जेडआर के फ्रंट व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 66 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,330 रुपये है जो टॉप मॉडल में 77,330 रुपये हो जाती है।