Two Wheeler Segment में माइलेज, कीमत और डिजाइन के साथ अब हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर्स की डिमांड में भी खासी तेजी आई है। जिसमें ब्लूटूथ से लेकर इंटरनेट कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
हाइटेक स्कूटर्स की की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ब्लूटूथ वेरिएंट (Suzuki Burgman Street Bluetooth) वेरिएंट के बारे में जो अपने फीचर्स के अलावा डिजाइन और माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है।
Suzuki Burgman Street Bluetooth Full Details में आप यहां जानेंगे इसकी कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Suzuki Burgman Street Bluetooth Price
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ब्लूटूथ की शुरुआती कीमत 93,300 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,10,961 रुपये हो जाती है। Suzuki Burgman Street Bluetooth On Road Price के मुताबिक, इसे कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 1.11 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। मगर यहां बताए गए प्लान के जरिए ये स्कूटर 10 हजार रुपये में मिल सकता है।
Suzuki Burgman Street Bluetooth Finance Plan
अगर आपके पास 10 हजार रुपये हैं और इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर पर 1,00,961 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
बैंक से लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 10 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद लोन चुकाने की अवधि (3 साल) तक हर महीने 3,244 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान के जरिए Suzuki Burgman Street Bluetooth को खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन और माइलेज की डिटेल।
Suzuki Burgman Street Bluetooth Engine and Transmission
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ब्लूटूथ में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Suzuki Burgman Street Bluetooth Mileage
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ब्लूटूथ की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 55.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।