टू व्हीलर सेक्टर में लंबी माइलेज और आकर्षक डिजाइन वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें होंडा, सुजुकी, टीवीएस, यामाहा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के स्कूटर सबसे ज्यादा संख्या में मिलते हैं।
जिसमे हम बात कर रहे हैं Suzuki Avenis Race Edition के बारे में जो अपने आकर्षक डिजाइन के साथ स्पीड और माइलेज के चलते पसंद किया जाता है।
Suzuki Avenis Race Edition Price
इस स्कूटर के रेस एडिशन की की शुरुआती कीमत 89,300 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,02,890 रुपये हो जाती है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Suzuki Avenis Race Edition Finance plan
अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 92,890 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 10,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद आपको हर महीने 2,984 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
Suzuki Avenis Race Edition पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने की अवधि तय की है जिसके दौरान बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन से से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।
स्कूटर के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 124.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।