टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है Suzuki Access 125 जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग और देश का तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
यहां हम बात कर रहे हैं Suzuki Access 125 Disc Alloy Bluetooth वेरिएंट के बारे में जो अपनी माइलेज के अलावा अपने हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के चलते पसंद किया जाता है।
Suzuki Access 125 Disc Alloy Bluetooth Price
सुजुकी एक्सेस 125 के डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 87,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,05,140 रुपये हो जाती है। इस कीमत को जानने के बाद आप जान लीजिए इसे खरीदने का फाइनेंस प्लान जिसमें मिलेगी आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई।
Suzuki Access 125 Disc Alloy Bluetooth वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप फाइनेंस प्लान का विकल्प चुनते हैं तो ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कूटर को खरीदने के लिए बैंक की तरफ से 94,140 रुपये बतौर लोन दिए जाएंगे। इस लोन अमाउंट बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज लेगा।
ये लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 11,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 3,024 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
सुजुकी एक्सेस 125 को खरीदने के लिए ये प्लान तभी मिलेगा जब आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर की रिपोर्ट सही होगी। बैंकिंग में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक अपने इन तीनों प्लान में किसी भी तरह का परिवर्तन कर सकता है। जिसमें लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव संभव है।
Suzuki Access 125 Disc Alloy Bluetooth Finance Plan की कंप्लीट डिटेल पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर की माइलेज, इंजन, फीचर्स की डिटेल भी जान लीजिए।
सुजुकी एक्सेस 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह स्कूटर 8.7 पीएस की अधिकतम पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, फ्रंट पॉकेट पोजिशन लाइट, वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम वोल्टेज मीटर और 21.8 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया गया है।
सुजुकी एक्सेस 125 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।